Pages

Sunday 14 March 2021

इतिहास या इति का हास .

जब जब 
मैंने इतिहास के 
पन्ने पढ़े हैं ,
तब तब 
हर खंडहर की नींव में 
मुझे गड़े  मुर्दे मिले हैं ,
नींव पर पड़ते ही 
किसी कुदाल का प्रहार ,
बिलबिला जाते हैं 
अक्सर इतिहासकार ।
असल में 
होता है जितना 
पुराना इतिहास ,
बढ़ती जाती है  
मुर्दों की संख्या , 
क्यों कि जान चुके है 
वो कि 
वो मौन हैं तो 
ज़िंदा हैं , 
ज़िंदा रहने के लिए 
मुर्दा होना ज़रूरी है 
लम्बे इतिहासों में 
अपने  हिसाब से ,
बदल दिया जाता है 
अक्सर इतिहास ,
नई पीढ़ी से इस तरह 
किया जाता है परिहास ।
फिर भले ही चाहे वो 
चार हज़ार दिन का हो ,
या हो चार हज़ार साल का
किसी को नहीं होता 
मलाल इस बात का ,
चकित सी जनता 
समझ नहीं पाती 
इतिहास का सच ,
मान लेती है उसे सही 
दिखता है  सामने जो बस  ।
तो फिर क्यों भला 
उखाड़े जाएँ मुर्दे 
जो गड़े हुए हैं 
हम ज़िंदा भी तो 
मुर्दों जैसे पड़े हुए हैं ।




50 comments:

  1. हर खंडहर की नींव में
    मुझे गड़े मुर्दे मिले हैं ,

    -हर खंडहर का अपना अतीत है जो साथ नहीं छोड़ता

    ReplyDelete
    Replies
    1. @ समीर जी ,
      बस अतीत पीछा ही तो नहीं छोड़ता ।
      आभार , बहुत अरसे बाद आज ब्लॉग पर उड़नतश्तरी आयी है ।

      Delete
  2. व्वाहहहह..
    जो गड़े हुए हैं
    हम ज़िंदा भी तो
    मुर्दों जैसे पड़े हुए हैं ।
    सादर नमन...

    ReplyDelete
    Replies
    1. @ दिव्या ,
      पसंद करने के लिए शुक्रिया ।

      Delete
  3. जिंदा रहने के लिए मुर्दा होना जरूरी है...क्या बात है👌👌

    ReplyDelete
    Replies
    1. आज का वक्त यही कहता है । जो भी कुछ बोलने का प्रयास करता है उसे चुप रहने पर मजबूर कर दिया जाता है ।

      Delete
  4. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  5. बहुत सही कहा आपने आदरणीय संगीता दीदी, आपकी रचना बहुत कुछ कह गई ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. @ जिज्ञासा,
      जो बहुत कुछ कहने का प्रयास किया उसकी तह तक पहुँच पायीं , अच्छा लगा ।

      Delete
  6. जी दी,
    आपकी इस यथार्थवादी रचना ने झकझोर दिया।
    और विशेषकर इन पंक्तियों ने उद्वेलित किया-
    वो मौन हैं तो
    ज़िंदा हैं ,
    ज़िंदा रहने के लिए
    मुर्दा होना ज़रूरी है
    ------
    बदले गये
    इतिहास की दरारों से रिसती
    सत्य की गंध
    खोल पायें कभी
    बंद,सीली हृदय की
    जंग लगी खिड़कियां
    और झकोरे उजास के
    मिटा दे मिथ्या इतिहास
    इसी आस में
    चलता रहता है
    जीवन
    ----
    प्रणाम दी।


    ReplyDelete
    Replies
    1. @ श्वेता ,
      यथार्थ अक्सर झकझोर ही देता है ।
      *****
      @@
      इतिहास की दरारों से
      सत्य गंधाता हुआ
      अपने होने का
      देता है अक्सर प्रमाण
      लेकिन - नहीं सह पाता
      कोई भी उस गंध को
      जो पड़ा होता है आवरण
      उसे ही ढोते हुए
      बस चलता रहता है जीवन ।

      Delete
  7. तो फिर क्यों भला
    उखाड़े जाएँ मुर्दे
    जो गड़े हुए हैं
    हम ज़िंदा भी तो
    मुर्दों जैसे पड़े हुए हैं
    बहुत ही कड़वी सच्चाई व्यक्त करती रचना, संगीता दी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. @ ज्योति ,
      कभी कभी यथार्थ को सामने लाना ज़रूरी हो जाता है भले ही व्व कड़वा ही क्यों न हो ?

      Delete
  8. सुंदर एवं सारगर्भित कविता

    सादर,
    डॉ. वर्षा सिंह

    ReplyDelete
  9. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (16-3-21) को "धर्म क्या है मेरी दृष्टि में "(चर्चा अंक-4007) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    --
    कामिनी सिन्हा

    ReplyDelete
  10. सच को सच ही कहा है आपने ।

    ReplyDelete
  11. लाजवाब अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  12. @ सुशील जी ,

    बहुत बहुत शुक्रिया .

    ReplyDelete
  13. हम ज़िंदा भी तो
    मुर्दों जैसे पड़े हुए हैं

    बहुत ही सटीक रचना

    ReplyDelete
  14. तो फिर क्यों भला
    उखाड़े जाएँ मुर्दे
    जो गड़े हुए हैं
    हम ज़िंदा भी तो
    मुर्दों जैसे पड़े हुए हैं
    लाजवाब, अति सुंदर , सच्ची बात, सादर नमन

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रिय ज्योति ,

      बहुत बहुत शुक्रिया ।

      Delete
  15. इतिहास पूरा सच नहीं होता, उसे सच बनाया जाता है अपनी अपनी सुविधा और सहूलियत के अनुसार। वाकई गड़े मुर्दे उखाड़ने से कुछ हासिल नहीं होता। चिंतनीय पोस्ट !

    ReplyDelete
    Replies
    1. अनिता जी ,
      सही कहा कि इतिहास पूरा सच नहीं होता , बस बार बार दोहरा कर सच बनाया जाता है ।
      आभार ।

      Delete
  16. चिंतनपरक भावाभिव्यक्ति ।

    ReplyDelete
  17. वाह!
    धारदार तंज कठोर व्यंग्य दोनों का समन्वय रचना को नई ऊंचाई तक लेकर जा रहा है।
    इतिहास !पर करारा प्रहार करती एक अभिनव अभिव्यक्ति
    खड़े मुर्दों न उखाड़ो यूं ही चारों ओर मुर्दे घूम रहें हैं।
    सस्नेह।

    ReplyDelete
    Replies
    1. @ कुसुम जी ,
      आपने रचना की नब्ज पकड़ ली ।इतिहास कैसे तोड़ा मरोड़ा जाता है जानते होते हुए भी मुर्दों के समान ही खामोश रहते हैं ।
      आपकी प्रतिक्रिया के लिए हृदय से आभार ।

      Delete
  18. खड़े गड़े पढ़ें।
    कृपया।

    ReplyDelete
  19. बदल दिया जाता है
    अक्सर इतिहास ,
    नई पीढ़ी से इस तरह
    किया जाता है परिहास ।

    सच कहा आपने दी,नई पीढ़ी इतिहास के असली रूप से अनभिज्ञ ही है,लाज़बाब सृजन सादर नमन दी

    ReplyDelete
    Replies
    1. @ प्रिय कामिनी,

      असली इतिहास से सच ही हम लोग अनभिज्ञ ही हैं ।बहुत सी बातें पढ़ने और जानने को मिलती हैं तो लगता है कि किस तरह हमें अनजान रखा गया ।
      शुक्रिया

      Delete
  20. इतिहास का इतिहास दर्शाती सुंदर रचना।
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. @ अनिता जी ,
      वाकई इतिहास का इतिहास ही है ये ।
      आभार ।

      Delete
  21. बहुत सुंदर रचना

    ReplyDelete
  22. बहुत सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  23. इतिहासकारों की खबर लेती रचना। युवा पीढ़ी की विडंबना कि उन्हें सही इतिहास की जानकारी नहीं मिलती। सार्थक सृजन के लिए आपको बधाई। सादर।

    ReplyDelete
    Replies
    1. वीरेंद्र जी ,
      स्वागत आपका । सच में विडंबना तो है कि सही जानकारी नहीं मिलती । इतिहास को अपने हिसाब से बदल देते हैं ।शुक्रिया

      Delete
  24. खाल उधेड़ दिया है इतिहास का । बहुत ही सटीक और प्रभावी अंदाज ।

    ReplyDelete
  25. अमृता जी ,
    आप आयीं तो देर से लेकिन कम्माल की टिप्पणी कर दी है ... कमाल ज़रा खींच कर लिखा है :):)

    बहुत सा शुक्रिया .

    ReplyDelete
  26. इतिहास के साथ छेड़छाड़ तो आम बात हो गयी है आजकल...ज्यूँ टाइम मशीन के जरिये वापस जाकर सब कुछ बदलने की तैयारी हो...जगहों का नाम बदलकर उसका पूरा आगे-पीछे बदल देने का निरर्थक प्रयास किया जा रहा है
    प्रभावी टिप्पणी!

    ReplyDelete
    Replies
    1. शीलव्रत मिश्र जी ,

      आभार आपका ।यूँ ये भी हो सकता है कि जगहों के नामों से कुछ सत्य का एहसास हो ।।

      Delete
  27. तो फिर क्यों भला
    उखाड़े जाएँ मुर्दे
    जो गड़े हुए हैं
    हम ज़िंदा भी तो
    मुर्दों जैसे पड़े हुए हैं
    सही बात है जब कुछ बोल नहीं सकते कुछ कर नहीं सकते सामने वाला जो दिखाये सच जानकर भी एक झूठ को सच होते देखते रहते हैं और हमारी आँखों के सामने वही झूठ आने वाली पीढ़ी के लिए इतिहास बनता है सच हमारे मौन के कारण हमारे साथ ही दफन हो जाता है...तो हम जीते जी मुर्दे ही हुए न...
    लाजवाब सृजन।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सुधा जी ,
      आप कितनी गहराई से रचना पढ़ कर उसका सत निचोड़ देती हैं । हार्दिक आभार ।

      Delete

आपकी टिप्पणियां नयी उर्जा देती हैं....धन्यवाद