जब जब
मैंने इतिहास के
पन्ने पढ़े हैं ,
तब तब
हर खंडहर की नींव में
मुझे गड़े मुर्दे मिले हैं ,
नींव पर पड़ते ही
किसी कुदाल का प्रहार ,
बिलबिला जाते हैं
अक्सर इतिहासकार ।
असल में
होता है जितना
पुराना इतिहास ,
बढ़ती जाती है
मुर्दों की संख्या ,
क्यों कि जान चुके है
वो कि
वो मौन हैं तो
ज़िंदा हैं ,
ज़िंदा रहने के लिए
मुर्दा होना ज़रूरी है
लम्बे इतिहासों में
अपने हिसाब से ,
बदल दिया जाता है
अक्सर इतिहास ,
नई पीढ़ी से इस तरह
किया जाता है परिहास ।
फिर भले ही चाहे वो
चार हज़ार दिन का हो ,
या हो चार हज़ार साल का
किसी को नहीं होता
मलाल इस बात का ,
चकित सी जनता
समझ नहीं पाती
इतिहास का सच ,
मान लेती है उसे सही
दिखता है सामने जो बस ।
तो फिर क्यों भला
उखाड़े जाएँ मुर्दे
जो गड़े हुए हैं
हम ज़िंदा भी तो
मुर्दों जैसे पड़े हुए हैं ।
हर खंडहर की नींव में
ReplyDeleteमुझे गड़े मुर्दे मिले हैं ,
-हर खंडहर का अपना अतीत है जो साथ नहीं छोड़ता
@ समीर जी ,
Deleteबस अतीत पीछा ही तो नहीं छोड़ता ।
आभार , बहुत अरसे बाद आज ब्लॉग पर उड़नतश्तरी आयी है ।
व्वाहहहह..
ReplyDeleteजो गड़े हुए हैं
हम ज़िंदा भी तो
मुर्दों जैसे पड़े हुए हैं ।
सादर नमन...
@ दिव्या ,
Deleteपसंद करने के लिए शुक्रिया ।
जिंदा रहने के लिए मुर्दा होना जरूरी है...क्या बात है👌👌
ReplyDeleteआज का वक्त यही कहता है । जो भी कुछ बोलने का प्रयास करता है उसे चुप रहने पर मजबूर कर दिया जाता है ।
DeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteबहुत सही कहा आपने आदरणीय संगीता दीदी, आपकी रचना बहुत कुछ कह गई ।
ReplyDelete@ जिज्ञासा,
Deleteजो बहुत कुछ कहने का प्रयास किया उसकी तह तक पहुँच पायीं , अच्छा लगा ।
जी दी,
ReplyDeleteआपकी इस यथार्थवादी रचना ने झकझोर दिया।
और विशेषकर इन पंक्तियों ने उद्वेलित किया-
वो मौन हैं तो
ज़िंदा हैं ,
ज़िंदा रहने के लिए
मुर्दा होना ज़रूरी है
------
बदले गये
इतिहास की दरारों से रिसती
सत्य की गंध
खोल पायें कभी
बंद,सीली हृदय की
जंग लगी खिड़कियां
और झकोरे उजास के
मिटा दे मिथ्या इतिहास
इसी आस में
चलता रहता है
जीवन
----
प्रणाम दी।
@ श्वेता ,
Deleteयथार्थ अक्सर झकझोर ही देता है ।
*****
@@
इतिहास की दरारों से
सत्य गंधाता हुआ
अपने होने का
देता है अक्सर प्रमाण
लेकिन - नहीं सह पाता
कोई भी उस गंध को
जो पड़ा होता है आवरण
उसे ही ढोते हुए
बस चलता रहता है जीवन ।
तो फिर क्यों भला
ReplyDeleteउखाड़े जाएँ मुर्दे
जो गड़े हुए हैं
हम ज़िंदा भी तो
मुर्दों जैसे पड़े हुए हैं
बहुत ही कड़वी सच्चाई व्यक्त करती रचना, संगीता दी।
@ ज्योति ,
Deleteकभी कभी यथार्थ को सामने लाना ज़रूरी हो जाता है भले ही व्व कड़वा ही क्यों न हो ?
सुंदर एवं सारगर्भित कविता
ReplyDeleteसादर,
डॉ. वर्षा सिंह
@ वर्षा जी आभार
Deleteसादर नमस्कार ,
ReplyDeleteआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (16-3-21) को "धर्म क्या है मेरी दृष्टि में "(चर्चा अंक-4007) पर भी होगी।
आप भी सादर आमंत्रित है।
--
कामिनी सिन्हा
शुक्रिया कामिनी ,
Deleteसच को सच ही कहा है आपने ।
ReplyDeleteशुक्रिया जितेंद्र जी ।।
Deleteबहुत सुन्दर रचना।
ReplyDeleteलाजवाब अभिव्यक्ति।
ReplyDelete@ शास्त्री जी ,
ReplyDeleteआभार .
@ सुशील जी ,
ReplyDeleteबहुत बहुत शुक्रिया .
हम ज़िंदा भी तो
ReplyDeleteमुर्दों जैसे पड़े हुए हैं
बहुत ही सटीक रचना
@@ सवाई सिंह जी ,
Deleteआभार ।
तो फिर क्यों भला
ReplyDeleteउखाड़े जाएँ मुर्दे
जो गड़े हुए हैं
हम ज़िंदा भी तो
मुर्दों जैसे पड़े हुए हैं
लाजवाब, अति सुंदर , सच्ची बात, सादर नमन
प्रिय ज्योति ,
Deleteबहुत बहुत शुक्रिया ।
इतिहास पूरा सच नहीं होता, उसे सच बनाया जाता है अपनी अपनी सुविधा और सहूलियत के अनुसार। वाकई गड़े मुर्दे उखाड़ने से कुछ हासिल नहीं होता। चिंतनीय पोस्ट !
ReplyDeleteअनिता जी ,
Deleteसही कहा कि इतिहास पूरा सच नहीं होता , बस बार बार दोहरा कर सच बनाया जाता है ।
आभार ।
चिंतनपरक भावाभिव्यक्ति ।
ReplyDelete@ मीना जी ,
Deleteबहुत शुक्रिया ।
वाह!
ReplyDeleteधारदार तंज कठोर व्यंग्य दोनों का समन्वय रचना को नई ऊंचाई तक लेकर जा रहा है।
इतिहास !पर करारा प्रहार करती एक अभिनव अभिव्यक्ति
खड़े मुर्दों न उखाड़ो यूं ही चारों ओर मुर्दे घूम रहें हैं।
सस्नेह।
@ कुसुम जी ,
Deleteआपने रचना की नब्ज पकड़ ली ।इतिहास कैसे तोड़ा मरोड़ा जाता है जानते होते हुए भी मुर्दों के समान ही खामोश रहते हैं ।
आपकी प्रतिक्रिया के लिए हृदय से आभार ।
खड़े गड़े पढ़ें।
ReplyDeleteकृपया।
बदल दिया जाता है
ReplyDeleteअक्सर इतिहास ,
नई पीढ़ी से इस तरह
किया जाता है परिहास ।
सच कहा आपने दी,नई पीढ़ी इतिहास के असली रूप से अनभिज्ञ ही है,लाज़बाब सृजन सादर नमन दी
@ प्रिय कामिनी,
Deleteअसली इतिहास से सच ही हम लोग अनभिज्ञ ही हैं ।बहुत सी बातें पढ़ने और जानने को मिलती हैं तो लगता है कि किस तरह हमें अनजान रखा गया ।
शुक्रिया
इतिहास का इतिहास दर्शाती सुंदर रचना।
ReplyDeleteसादर
@ अनिता जी ,
Deleteवाकई इतिहास का इतिहास ही है ये ।
आभार ।
बहुत सुंदर रचना
ReplyDeleteशुक्रिया अनुराधा ।।
Deleteबहुत सुन्दर रचना
ReplyDeleteप्रीटी शुक्रिया .
ReplyDeleteइतिहासकारों की खबर लेती रचना। युवा पीढ़ी की विडंबना कि उन्हें सही इतिहास की जानकारी नहीं मिलती। सार्थक सृजन के लिए आपको बधाई। सादर।
ReplyDeleteवीरेंद्र जी ,
Deleteस्वागत आपका । सच में विडंबना तो है कि सही जानकारी नहीं मिलती । इतिहास को अपने हिसाब से बदल देते हैं ।शुक्रिया
खाल उधेड़ दिया है इतिहास का । बहुत ही सटीक और प्रभावी अंदाज ।
ReplyDeleteअमृता जी ,
ReplyDeleteआप आयीं तो देर से लेकिन कम्माल की टिप्पणी कर दी है ... कमाल ज़रा खींच कर लिखा है :):)
बहुत सा शुक्रिया .
इतिहास के साथ छेड़छाड़ तो आम बात हो गयी है आजकल...ज्यूँ टाइम मशीन के जरिये वापस जाकर सब कुछ बदलने की तैयारी हो...जगहों का नाम बदलकर उसका पूरा आगे-पीछे बदल देने का निरर्थक प्रयास किया जा रहा है
ReplyDeleteप्रभावी टिप्पणी!
शीलव्रत मिश्र जी ,
Deleteआभार आपका ।यूँ ये भी हो सकता है कि जगहों के नामों से कुछ सत्य का एहसास हो ।।
तो फिर क्यों भला
ReplyDeleteउखाड़े जाएँ मुर्दे
जो गड़े हुए हैं
हम ज़िंदा भी तो
मुर्दों जैसे पड़े हुए हैं
सही बात है जब कुछ बोल नहीं सकते कुछ कर नहीं सकते सामने वाला जो दिखाये सच जानकर भी एक झूठ को सच होते देखते रहते हैं और हमारी आँखों के सामने वही झूठ आने वाली पीढ़ी के लिए इतिहास बनता है सच हमारे मौन के कारण हमारे साथ ही दफन हो जाता है...तो हम जीते जी मुर्दे ही हुए न...
लाजवाब सृजन।
सुधा जी ,
Deleteआप कितनी गहराई से रचना पढ़ कर उसका सत निचोड़ देती हैं । हार्दिक आभार ।