नन्ही बिटिया
महकता आँगन
खुशी के पल ।
पलाश खिले
घर गुलज़ार है
बेटी जो आई ।
प्यारी सी धुन
बिटिया की मुस्कान
गूँजे संगीत .
बेटी का आना
सावन की फुहार
ज़िंदगी मिली .
बेटी मुस्कायी
खिल गयी बगिया
फूल ही फूल .
मेरी है छाया
मन हुलसित है
प्रभु की माया .
दिया जो तूने
आँचल में बेटी को
गोद है भरी .
बिना बेटी के
घर निष्प्राण लगे
नैन तरसें .
बेटियों की इतनी प्यारी क्षणिकाएं ....या हायकू कहना ठीक होगा !
ReplyDeleteअपनी अभिव्यक्ति में हमारी भी शामिल मानिए !
बहुत प्यारी हैं क्षणिकायें !
ReplyDelete-पर प्यारे दोनों है बेटी और बेटा भी.तभी तो भाई-बहिन का जोड़ा -सहोदर का सुख और घर की रौनक .बेटी,बेटा दोनों का स्वागत !
आभार वाणी जी और प्रतिभा जी ,
ReplyDeleteबेटा और बेटी दोनों का स्वागत है .... बेटे का तो सभी स्वागत करते हैं ..... लेकिन बेटियों से कुछ लोग मुंह मोड लेते हैं ....
जबकि सच्चाई है कि बेटियाँ माँ के मन के ज्यादा करीब होती हैं ...
बहुत प्यारे हाईकू संगीता जी ! आनंद आ गया ! उतनी ही मोहक तस्वीरें हैं !
ReplyDeleteबेटी आई
खिला उपवन
बहार छाई !
मन बाग-बाग हो गया !
ओह.. क्या कहने
ReplyDeleteबहुत अच्छा लगा
इसमें कोई संदेह नहीं कि बिटिया अगर घर के आँगन में हो, तो घर की रौनक और चमक-दमक कुछ और ही होती है !
ReplyDeleteजिन्दगी के हर जशन को अधूरा पाओगे
ReplyDeleteअगर बेटियों के आगमन से इतना कतराओगे,
जीवन का ये अनमोल सुख कैसे पाओगे,,,,
मनमोहक चित्रों के साथ लाजबाब हाइकू ,,,,बधाई
RECENT POST ...: जिला अनूपपुर अपना,,,
बेटी का आना
ReplyDeleteसावन की फुहार
ज़िंदगी मिली .
सभी एक से बढ़कर एक हाइकू ...
बेटी पर हाइकु, वह इतना प्यारा-प्यारा. साथ में हँसते-बोलते चित्र भी. बाहा! आनंद आनद आ गया मन को भी, नेत्र को भी. सोचता हूँ हाकु पर भी एक बार हाथ अजमा ही लिया जाय. यह विधा मुझे डूबने नहीं देगी, ऐसा विश्वास है.
ReplyDeleteमेरी है छाया
ReplyDeleteमन हुलसित है
प्रभु की माया
बहुत सुन्दर हायकू !पढ़कर अतीत की वादियों में खो गई | रचना में बेटी के प्रति उमड़ती भावनाओं को बहुत अच्छे से व्यक्त किया है |
सच ,बेटी शब्द में समायी है \पायल की झंकार |
मन को छू लेने वाली पंक्तियां
ReplyDeleteबहुत सुन्दर कोमल अहसास हैं इन हाइकु में .
ReplyDeleteबेहतरीन .
संगीता जी, आपके सभी हाइकू पर .... "अह हा!! मीठी मीठी!!"
ReplyDeleteबिना औलाद
बिटिया की मुराद
लगे प्रसाद. :)
बेटी संवाद
किलक का निनाद
सोखे विषाद. :)
बेटी का चेहरा
ReplyDeleteओस सा टपका
पारदर्शी गहरा
सभी पाठकों का आभार .....
ReplyDelete@ प्रतुल जी ,
आपके हाइकु बहुत पसंद आए ...शुक्रिया
@@ रश्मि जी और साधना जी ,
बेटी पर क्षणिकाएं लाजवाब
बहुत सुन्दर हाइकु
ReplyDelete:-)
बेटी पर हाइकु, वह भी इतना प्यारा-प्यारा (*_*)
ReplyDeleteसभी एक से बढ़कर एक हाइकू .... :)
खिलेंगे फूल
ReplyDeleteमहकेगी बगिया
देखना सब
बिन बेटी
ReplyDeleteसूना आँगन
अधूरा परिवार
मनमोहक चित्रों के साथ हर एक हाइकू लाजबाब...
काश! सब नैन बेटियों के लिए ऐसे ही तरसते.. आह सी ही निकलती है बेटियों की स्थिति देखकर .
ReplyDeleteबहुत प्यारे हाईकू
ReplyDeleteसार्थक अभिव्यक्ति ....
ReplyDeleteउमदा हाइकु ...
बड़ी खुबसूरत हैं
ReplyDeleteभाव की अभिव्यक्ति में प्रभावी हाईकू..
ReplyDeleteसुँदर हाइकू , सब कुछ तो कह दिया .लोगों ने
ReplyDeleteआपके हाइकु बहुत सुंदर हैं...एक मैं भी दे रही हूँः)
ReplyDeleteबिटिया हँसी
फूलों से भर गया
दामन माँ का|
Pyaree rachnayen,pyaree tasveeren!
ReplyDeleteअति सुंदर हाइकु.....बेटियां ही घर आँगन के प्राण हैं
ReplyDeleteअरे अरे ....ववाह ...सब सुंदर .................................
ReplyDelete
ReplyDeleteबिना बेटी के
घर निष्प्राण लगे
नैन तरसें .
....बिलकुल सच...बहुत सुन्दर हाइकु...
bahut bahut pyari haiku...aur pictures bhi ek se badh kar ek.
ReplyDeleteवाह ... मधुर प्रेम का एहसास लिए हाइकू ...
ReplyDeleteमज़ा आ गया जी ...
बिना बेटी के
ReplyDeleteघर निष्प्राण
एक दम सच बात...
बहुत प्यारी बिटिया की फोटो भी और क्षणिकाएं भी..
ManjuMishra
(Manukavya.wordpress.com)
जितने खूबसूरत चित्र उतने ही सुन्दर शब्द।
ReplyDeleteबेटियां होती हैं
ReplyDeleteघर की रौनक
घर जगमगायें ।
आपकी हाइकू
बहुत सुंदर
मन को भाये ।
बहुत सुंदर हाईकू
ReplyDeleteएकसे एक बढ़िया है !
khubsurat dil me basne layak haiku:)
ReplyDeleteबहुत सुंदर..!!!!!
ReplyDeleteकुछ तो बहुत ही भावुक हैं, बोध कराती हैं..बेटी होना क्या होता है..!!!
कोमल भाव..!!!
बहुत सुन्दर.
ReplyDeleteप्यारी प्यारी.............बहुत प्यारी....
ReplyDelete:-)
सादर
अनु
लाजवाब ...
ReplyDeleteसभी हाइकू एक से बढ़ कर एक.प्यारे-प्यारे चित्रों ने मन मोह लिया.
ReplyDeleteबढ़िया रचना मौजू ,एक दम से ,समय की पुकार .
ReplyDeleteकविता से निकलके ,घर के आयें ,
विषम समाज को सम बनाएं ,
बेटियाँ कहलायें .
कोमल भावना से संसिक्त हैं तमाम हाइकु .
बुधवार, 5 सितम्बर 2012
जीवन शैली रोग मधुमेह २ में खानपान ,जोखिम और ....
सुन सुन सुन ,
ReplyDeleteप्यारी अम्मा सुन ,
रागिनी आई सुन .
साड़ी पहले की टिपण्णी स्पैम में गईं .चेक किया करें स्पैम बोक्स .
ram ram bhai
रविवार, 9 सितम्बर 2012
ग्लोबल हो गई रहीमा की तपेदिक व्यथा (गतांक से आगे ...)
प्यारे हाईकू.
ReplyDeleteवाह!
ReplyDeleteघुघूतीबासूती
बहुत प्यारी सी, कोमल सी, मन को छू लेने वाली रचनाएं....
ReplyDeleteबहुत सुन्दर, कोमल, प्यारी, न्यारी....!
ReplyDeleteबहुत सशक्त बिम्ब ख़ुशी के इज़हार के मगर फिर भी क्यों -
ReplyDeleteये दौर बड़ा हरजाई है ,
बेटियाँ यहाँ कुम्हलाई हैं ,
मुस्टंडों की बन आई है ,
सरकार नहीं परछाईं हैं .
बहुत सुन्दर प्यारे प्यारे से हाईकु..
ReplyDeleteAwesome!
ReplyDeleteबेटी मुस्कायी
ReplyDeleteखिल गयी बगिया
फूल ही फूल .
बेहतरीन अभिव्यक्ति ।
मन को छू लेने वाली पंक्तियां
ReplyDeleteBahut sunder👌👍👌
ReplyDelete