तल्ख स्मृतियाँ ( हाइकु )
>> Tuesday 14 May 2013
कड़वी यादें
चीर देती हैं सीना
मैं हुयी मौन ।
************
पीड़ित यादें
झटक ही तो दीं थीं
पीले पत्ते सी ।
******************
विष से बुझा
याद है व्यंग्य बाण
मरा मेरा 'मैं' ।
*****************
तल्ख स्मृतियाँ
जेहन में घूमतीं
चैन न आए ।
*****************
खुद से जंग
जंगरहित यादें
निज़ात नहीं ....
***************