कुछ विशेष नहीं है जो कुछ अपने बारे में बताऊँ...
मन के भावों को
कैसे सब तक पहुँचाऊँ
कुछ लिखूं या
फिर कुछ गाऊँ
।
चिंतन हो
जब किसी बात पर
और मन में
मंथन चलता हो
उन भावों को
लिख कर मैं
शब्दों में
तिरोहित कर जाऊं ।
सोच - विचारों की शक्ति
जब कुछ
उथल -पुथल सा
करती हो
उन भावों को
गढ़ कर मैं
अपनी बात
सुना जाऊँ
जो दिखता है
आस - पास
मन उससे
उद्वेलित होता है
उन भावों को
साक्ष्य रूप दे
मैं कविता सी
कह जाऊं.
करवाचौथ की हार्दिक मंगलकामनाओं के साथ आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि- आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल शनिवार (03-11-2012) के चर्चा मंच पर भी होगी!
की है चंदा ने सदा , पूरी सबकी चाह निर्मल निश्छल प्रेम का,बनकर रहा गवाह बनकर रहा गवाह ,तभी तो पूजा जाता बचपन से वृद्धावस्था तक साथ निभाता पर्वों की सौगात , हमें चंदा ने दी है पूरी सबकी चाह , सदा चंदा ने की है ||
50 comments:
प्रेम की सुदृढ़ परम्परा..
km shabdon men badi-badi baaten ...bahut acchi abhiwayakti .....
संगीता जी ,और तो सब बढ़िया पर उनकी तो मौज ,सिर्फ़ पानी पिला कर छुट्टी पा लेंगे !
प्रेम है तो प्रेम सा चाँद है पूजा है कामनाएं हैं ...
वाह ..
गजब
वाह बहुत खू्बसूरत हाइकू………करवा चौथ की हार्दिक शुभ कामनाएं
karva chauth ki hardik shubhkamnayein
sunder-sunder haikoo.....
नेह बंधन
स्वीकारें मन से
चाँद है साक्षी ।
सच्ची बात !
बेहतरीन !
चाँद की खूबसूरती को चुनौती देते ये हाईकू ..............
शुभकामनाएँ!
bahut hi sundar har haiku .........shubhkmanayen
देखा जो चाँद
धरती के चाँद ने
मन हर्षाया ।
बहुत सुन्दर, वैसे धरती पर दो चाँद होते है :)
बहुत खू्बसूरत...करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं...
बहुत ही सुन्दर सार्थक सामयिक हाईकू ! आनंद आ गया ! करवा चौथ की आपको भी हार्दिक शुभकामनायें !
बहुत सुन्दर... पति-पत्नी के प्रेम को व्यक्त करती हाइकू
करवाचौथ की हार्दिक मंगलकामनाओं के साथ आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि-
आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल शनिवार (03-11-2012) के चर्चा मंच पर भी होगी!
उठी निगाहें
चाँद की प्रतीक्षा में
करें अर्चना ।
वाह ... क्या बात है सभी हाइकू जबरदस्त
सादर
व्रत की पूरी व्याख्या कर दी छोटे छोटे हाइकू में.
Chaand to jabtak duniya hai,bana rahega...aastha to toot jaatee hai...maloom nahee padta kab!
व्याख्या करती चित्रमय उत्कृष्ट हाइकू,,,
करवाचौथ की बहुत बहुत शुभकामनाएं,,,,,
RECENT POST : समय की पुकार है,
मन की आस्था
चाँद में निहारती
उम्र पति की .
भाव वेणी गूंथ दी ,
सप्राण प्रिय
हो कल्याण .
स्निग्ध उजाला लिए हृदय तक पहुँचता हायकू ..
अति सुन्दर .
पर्व की शुभकामनायें.
बहुत ही सुंदर स्नेहभरे हाइकु.....
समसामयिक उत्सव के साथ आपने कई जगह नीति की बात भी की है। अच्छा लगा।
बधाई, शुभकामनाएं।
की है चंदा ने सदा , पूरी सबकी चाह
निर्मल निश्छल प्रेम का,बनकर रहा गवाह
बनकर रहा गवाह ,तभी तो पूजा जाता
बचपन से वृद्धावस्था तक साथ निभाता
पर्वों की सौगात , हमें चंदा ने दी है
पूरी सबकी चाह , सदा चंदा ने की है ||
बनी आईना..
बसे मोरी अँखियाँ...
आज 'दो' चाँद ! :)
हार्दिक शुभकामाएँ !
~सादर !!!
अरे वाह,करवा चौथ पर हाइकू।क्या बात है।
karava chauth par sare haaikoo maja aa gaya.
बहुत सुंदर
मन को छूने वाली बातें
sundar.sateek haiku.
प्रेम है
तो कैसा व्रत
कैसा त्यौहार
प्रेम ही तो व्रत है
प्रेम ही तो है त्यौहार
बिना प्रेम सब बेकार
बहुत सुंदर हाइकु ! यह तो अति सुंदर -
देखा जो चाँद
धरती के चाँद ने
मन हर्षाया ।
वाह दी
बहुत सुन्दर हायकू...
सभी एक से बढ़ कर एक..
सादर
अनु
चाँद को करवा चौथ पर हायकू के माध्यम से बहुत खूबसूरती से पेश किया आपने संगीता दी. करवा चौथ की शुभकामनाएँ और आभार इस प्रस्तुति के लिये.
लाजवाब हाईकु सभी एक से बढ़कर एक
साथ में उम्दा नसीहत भी है
बिना प्रेम के
परंपरा के लिए
न करो व्रत ।
बहुत हीं प्यारे हाइकु है...
shukriyaa md aapki tippani kaa .
सुन्दर हायकू , अभिभूत करते हुए
बिना प्रेम के
परंपरा के लिए
न करो व्रत ।
sarthak ....
karwachauth ko bhi di aapne haiku me bandh diya...:)
बिना प्रेम के
परंपरा के लिए
न करो व्रत ।
सही कहा । करवा चौथ पर सुंदर हाइकू ।
प्रेम के आलोकिक बंधन को छलकाते सुन्दर हाइकू ...
Very nice...
बहुत खूब।
बहुत सुंदर, शुभकामनाएं
अति सुन्दर
बहुत सुन्दर और भावपूर्ण हाइकु प्रिय दीदी।ये वाला बहुत ज्यादा भाया
बिना प्रेम के
परंपरा के लिए
न करो व्रत ।
🌷🙏
आभार ।
Post a Comment