खुश्क आँखें
>> Tuesday, 17 July 2012
अब नम नहीं होतीं
मेरी आँखें
ज़िंदगी की तपिश ने
कर दिया है
खुश्क उनको
अब तो जब भी
झपकती हूँ पलक
तो होता है बस
एक एहसास
चुभन का ।
( आँखों में कुछ दिनों से जलन का एहसास हो रहा था , आज डॉक्टर को दिखाईं तो उन्होने बताया कि नमी सूख गयी है इसीलिए इरिटेशन होता है )



New Delhi Time







