आहार बनाम हार
>> Thursday, 18 July 2013
आहार नाम
हार गया जीवन
कैसी है नीति ?
बालक शव
ममता का चीत्कार
है राजनीति ।
कैसी है शिक्षा
नहीं लौटेगा लाल
मारा तृष्णा ने ।
मौन हैं नेता
विपक्ष पर वार
स्वयं हैं पाक ।
शर्मिंदगी से
सिर झुकाये सभी
आंखे सजल ।