माँ की भक्ति / हाइकु रचनाएँ
>> Tuesday, 16 October 2012
कन्या पूजन?
दोहरा मापदंड
हत्या भ्रूण की ।
नवरात्रि में
किया माँ का आह्वान
माँ को पूछा क्या ?
शैल पुत्री को
शिला ही बना डाला
पूजें पत्थर ।
माँ की अर्चना
लाउडस्पीकर पे
शोर ही शोर ।
कैसी है भक्ति
नमन पाहन को
माँ तरसती ।