तू मेरा , बाकी तेरा
>> Wednesday, 28 April 2010
खुदा मेरे ,
तूने इस कायनात को
बड़े करीने से
बनाया है ,
ज़मीन पर
खींच दी हैं लकीरें
इंसान ने ,
और फ़लक
तेरे हिस्से आया है ,
चल आ बाँट लें
इस कायनात को आज ,
ये मेरे
मन में आया है ,
बस तू रहे मेरा
बाकी हो सब तेरा ,
वर्ना तो
मोह जाल में
हर इंसान