copyright. Powered by Blogger.

उद्विग्नता

>> Tuesday, 27 July 2021

 


जीवन की उष्णता 
अभी ठहरी है ,
उद्विग्न है मन 
लेकिन आशा भी 
नहीं कर पा रही 
इस मौन के 
वृत्त  में प्रवेश 
बस एक उच्छवास ले 
ताकते हैं बीता कल ,
निर्निमेष नज़रों से 
लगता है कि 
अब पाना कुछ नहीं 
बस खोते ही 
जा रहे हर पल।

59 comments:

Meena Bhardwaj Tue Jul 27, 09:20:00 am  

गहन चिंतन लिए सुन्दर सृजन ।

Sweta sinha Tue Jul 27, 01:57:00 pm  

मन चाहे मन को बाँधना क्यूँ ?
कठपुतली नहीं फिर साधना क्यूँ?
जी की असीमित इच्छाओं से
चित्त उद्विग्न, विरक्त हो जाता है
रिश्तों को सामने पाता जब भी
मन उलझन में पड़ जाता है
-----
कम शब्दों में बेहतरीन अभिव्यक्ति दी।

प्रणाम
सादर।

Manisha Goswami Tue Jul 27, 02:02:00 pm  

बहुत ही भावनात्मक और हृदयस्पर्शी रचना आदरणीय मैम

संगीता स्वरुप ( गीत ) Tue Jul 27, 02:15:00 pm  

कठपुतली होता
गर मन
साध लिया
होता अब तक
इच्छाएँ गर
हावी हों तो
विरक्त नहीं
होता तब तक
रिश्तों की जो
बात करो तो
सारी उलझन
उनमें हैं ,
बिना नेह के
ये जीवन
उद्विग्न हुआ फिर
ये मन है ।

भाव पूर्ण प्रतिक्रिया के लिए बहुत सा स्नेह ।

shikha varshney Tue Jul 27, 03:38:00 pm  

मन के भावों को सटीक शब्द देती पंक्तियाँ

Amrita Tanmay Tue Jul 27, 04:20:00 pm  

जब स्वयं का वर्तमान स्वरूप अपने ही सत्य को स्वीकार करने लगता है तो संभवतः ऐसे ही शब्दों में ढ़ल जाता है । समस्पर्शी ....

संगीता स्वरुप ( गीत ) Tue Jul 27, 05:00:00 pm  

अमृता जी ,
कितने सरल शब्दों में कर दिया विश्लेषण ।
आभार

अनीता सैनी Tue Jul 27, 05:17:00 pm  

जी नमस्ते ,
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल बुधवार(२८-०७-२०२१) को
'उद्विग्नता'(चर्चा अंक- ४१३९)
पर भी होगी।
आप भी सादर आमंत्रित है।
सादर

सदा Tue Jul 27, 05:50:00 pm  

आशा का मौन के वृत में प्रवेश न कर पाना .. सहज ही स्वीकारता मन .. भावमय अभिव्यक्ति
सादर

संगीता स्वरुप ( गीत ) Tue Jul 27, 06:43:00 pm  

सदा ,
बहुत बहुत शुक्रिया

yashoda Agrawal Tue Jul 27, 07:11:00 pm  

बीत जाती है ज़िन्दगी ये ढूंढने में
कि ढूंढना क्या है
जबकि मालूम नहीं ये भी कि
जो मिला है,
उसका करना क्या है..
बस खोते ही
जा रहे हर पल।
सादर नमन

उषा किरण Tue Jul 27, 08:43:00 pm  

बहुत गहन चिंतन होता है आपकी कविताओं में

रेणु Tue Jul 27, 11:00:00 pm  

बहुत ही गहन चिंतनपरक रचना प्रिय दीदी। जब आशा ही मौन के वृत में प्रवेश ना कर सके तो स्थिति साधारण नहीं असाधारण होती है। इसी विचलन का नाम उद्विग्नता है। भावपूर्ण अभिव्यक्ति तो विशेष है ही प्रिय श्वेता के काव्यात्मक प्रतिउत्तर सोने पे सुहागा है। काव्य में ये संवाद सृजन और पठन के आनंद को दुगना कर देता है। हार्दिक शुभकामनाएं इस नवसृजन के लिए।🙏🙏

जिज्ञासा सिंह Wed Jul 28, 08:07:00 am  

बीते हुए पलों में दिव्यदृष्टि से झांकती और अपने कल को अंकित सुंदर गूढ़ रचना के लिए अप्रतिम बधाई आदरणीय दीदी,बहुत शुभकामनाएं आपको 🙏💐

Shantanu Sanyal शांतनु सान्याल Wed Jul 28, 10:49:00 am  

मोतियों की तरह मुग्धता बिखेरता सृजन।

Anupama Tripathi Wed Jul 28, 11:20:00 am  

उदास हृदय की अप्रतिम रचना। बहुत सुन्दर!!

वाणी गीत Wed Jul 28, 11:34:00 am  

ओहह!
उम्र बीतते यही लगता है...
उम्र की थी सीढ़ियाँ
चढ़ते रहे
जीवन भर!

संगीता स्वरुप ( गीत ) Wed Jul 28, 12:44:00 pm  

बहुत शुक्रिया यशोदा

संगीता स्वरुप ( गीत ) Wed Jul 28, 12:47:00 pm  

प्रिय रेणु
कितनी गहनता से विचार करती हो कि मैं अचंभित हो जाती हूँ ।
श्वेता की काव्यात्मक टिप्पणी ने मुझे उत्तर देने के लिए एक तरह से बाध्य ही कर दिया । तुमको वो भी पसंद आया इसके लिए आभार ।

संगीता स्वरुप ( गीत ) Wed Jul 28, 12:48:00 pm  

शुक्रिया जिज्ञासा ,
छोटी सी रचना की गूढ़ता समझने के लिए ।

संगीता स्वरुप ( गीत ) Wed Jul 28, 12:50:00 pm  

प्रिय अनुपमा ,
जब कहीं उदासी का आलम हो तो मन यूँ ही रचा करता है । शुक्रिया ।

संगीता स्वरुप ( गीत ) Wed Jul 28, 12:59:00 pm  

प्रिय वाणी ,
उम्र का क्या है
बस सीढियाँ चढ़ना
पर जब देखो
पलट कर
चढ़ आये हम कितना ?
बीते समय के
अनुभव ही
सिखाते नित नई बात
खामोशी भी
करती है
खामोशी से बात ।

आभार।

मन की वीणा Wed Jul 28, 03:05:00 pm  

न होने दो हावी मन पर यूँ निराशा,
प्रभा किरण सी अवतरित होगी आशा।
उद्विग्नता ठेस लगे क्षणों की प्रतिछाया,
जगत के कलाप ऐसे ही हैं महा माया।

मन पर लगी ठेस को प्रति बिंब करते उद्गार हृदय तक उतरता सृजन।

संगीता स्वरुप ( गीत ) Wed Jul 28, 03:20:00 pm  

प्रभा किरण जब
आ जाती है
उद्विग्नता कहीं फिर
छिप जाती है ,
महा माया से
भला कौन बचा
जीवन का मेला
बस यूँ ही सजा ।

भाव पूर्ण अभिव्यक्ति के लिए आभार ।

गोपेश मोहन जैसवाल Wed Jul 28, 04:49:00 pm  

बहुत सुन्दर लेकिन बहुत उदास बिखरे मोती !
इन्हें आशा के धागे में फिर से पिरोना होगा.

प्रवीण पाण्डेय Wed Jul 28, 04:56:00 pm  

साम्य आने तक तो मन उद्विग्न ही रहता है। आवश्यक है कि हम या तो बाहर या अन्दर कोई साम्य ढूढ़ लें। गूढ़ रचना।

संगीता स्वरुप ( गीत ) Wed Jul 28, 05:13:00 pm  

आशा आती है हर निराशा के बाद
मोती हैं तो माला भी बनेगी साथ ।

गोपेश मोहन जी स्वागत और आभार

संगीता स्वरुप ( गीत ) Wed Jul 28, 05:18:00 pm  

प्रवीण जी ,
बस साम्य ढूँढ़ ही रही
मिलते ही खिलखिलाट
उभर आएगी
उद्विग्नता छिपेगी
फिर कहीं , और
खुशी वाचाल हो जाएगी ।
आभार आपकी सुंदर प्रतिक्रिया के लिए ।

Dr (Miss) Sharad Singh Wed Jul 28, 05:59:00 pm  

निर्निमेष नज़रों से
लगता है कि
अब पाना कुछ नहीं
बस खोते ही
जा रहे हर पल।

मर्मस्पर्शी कविता...
बहुत सुंदर...

Onkar Wed Jul 28, 05:59:00 pm  

बहुत सुन्दर

Sudha Devrani Wed Jul 28, 09:23:00 pm  

बस एक उच्छवास ले
ताकते हैं बीता कल ,
निर्निमेष नज़रों से
लगता है कि
अब पाना कुछ नहीं
बस खोते ही
जा रहे हर पल।
सही कहा बीते कल में हर निराशा में मन आशावान हो ही जाता था इस विश्वास के साथ कि कभी अपना भी वक्त आयेगा...पर अब वक्त जैसे मुट्ठी भर रेत सा फिसल रहा है वहीं आने वाले वक्त से उम्मीदें भी...।
बहुत ही चिन्तनपरक भावपूर्ण सृजन।

Bharti Das Wed Jul 28, 10:08:00 pm  

उद्विग्नता आशा और निराशा के बीच सामंजस्य स्थापित करने की कोशिश में उम्मीद को तलाशते
रहता है, बहुत सुंदर रचना

सुनीता अग्रवाल "नेह" Thu Jul 29, 01:15:00 am  

इन सब अवस्थाओं के बीच भी जीवन अपनी गति चलता ही रहता है ।भावपूर्ण रचना

दिगम्बर नासवा Thu Jul 29, 05:50:00 pm  

खोते हुए भी बहुत कुछ पाया जाता है ... कई बार ये अनुभव समझ नहीं आता और लगता है जीवन प्रतिपल छूट रहा है ... पर अनन्तः गहरे सागर में उतर कर पता चलता है एक अनुभव जीवन का मिल ही जाता है ... बहुत भावपूर्ण गहरी रचना ...

संगीता स्वरुप ( गीत ) Thu Jul 29, 06:43:00 pm  

सुधा जी ,
हमेशा की तरह सटीक विश्लेषण कर दिया । अब वक्त कितना है ये नहीं पता तो ऐसा ही लगता है कि बस अब सब कुछ खोते जा रहे हैं।
आभार

संगीता स्वरुप ( गीत ) Thu Jul 29, 06:45:00 pm  

भारती जी ,
जब तक ज़िन्दगी तब तक उम्मीद रहती है और सही कहा कि लगता तो है कि हर पल खो रहे हैं लेकिन आशा , निराशा के बीच सामंजस्य बैठाने में ही ये उद्विग्नता हावी है ।

संगीता स्वरुप ( गीत ) Thu Jul 29, 06:46:00 pm  

सुनीता जी ,
आप शायद पहली बार मेरे ब्लॉग पर आई हैं ।स्वागत है । सच है इन सभी अवस्थाओं के बावजूद जीवन तो चलता ही रहता है ।
शुक्रिया

संगीता स्वरुप ( गीत ) Thu Jul 29, 06:48:00 pm  

नासवा जी ,
आपके सकारात्मक विचार इस उद्विग्नता को शायद कम करने में सक्षम हों ।
आभार

Vocal Baba Sat Jul 31, 12:14:00 pm  

सार्थक दर्शन लिए बहुत सुंदर नज्म। पोस्ट पर मिली प्रतिक्रयाएं भी दिल छूने वाली हैं। आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। सादर।

Ankit choudhary Sun Aug 01, 11:29:00 am  

सिर्फ एक शब्द गजब

संगीता स्वरुप ( गीत ) Mon Aug 02, 10:01:00 am  

अंकित जी ,
ये एक शब्द ही काफी है ।
शुक्रिया

Subodh Sinha Wed Aug 04, 07:42:00 am  

"लगता है कि
अब पाना कुछ नहीं
बस खोते ही
जा रहे हर पल।" .. कटु सत्य वाली शाश्वत बातों को शिल्पपूर्ण शब्दों से संजोया है आपने .. अपने तन्हा पलों में .. शायद ...
(गुस्ताख़ी माफ़ .. चंद अपनी पंक्तियाँ यहाँ चिपकाने के लिए 😀😀😀)
बस यूँ ही ...
किसी रेत-घड़ी सी ही है शायद ..
हम सब की ज़िन्दगी,
जुड़ी एक संकीर्ण गर्दन से,
दो काँच के कक्षों में से
अगर जो टिकी हो नज़रें हमारी
ऊपरी कक्ष पर तो ..
हर पल कुछ खोती-सी है ज़िन्दगी
और जो ...
निचली कक्ष पर हो निगाहें तो
हर क्षण कुछ पाती-सी है ये ज़िन्दगी।
नज़र, निग़ाहों, नज़रियों, नीयतों के
कणों से ही हर पल
तय हो रही है ये ज़िन्दगी .. शायद ...

MANOJ KAYAL Wed Aug 04, 01:08:00 pm  

बेहद खूबसूरत सृजन

संगीता स्वरुप ( गीत ) Sun Aug 08, 11:49:00 pm  

सुबोध जी ,
गहन प्रतिक्रिया के लिए आभार । और ये गुस्ताखी नहीं बल्कि रचना से उपजे विचार हैं जो नई दिशा दे रहे हैं ।

Sanju Sat Oct 09, 02:01:00 pm  

सुंदर, सार्थक रचना !........
ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

Jyoti Dehliwal Sat Apr 16, 08:44:00 pm  

दिल को छूती रचना।

Rupa Singh Sun Aug 14, 11:12:00 pm  

बीते कल में झांकती भावपूर्ण रचना।

MANOJ KAYAL Sun Aug 28, 10:41:00 am  

हृदयस्पर्शी सृजन

रफ़्तार

About This Blog

Labels

Lorem Ipsum

ब्लॉग प्रहरी

ब्लॉग परिवार

Blog parivaar

हमारी वाणी

www.hamarivani.com

लालित्य

  © Free Blogger Templates Wild Birds by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP