कुछ विशेष नहीं है जो कुछ अपने बारे में बताऊँ...
मन के भावों को
कैसे सब तक पहुँचाऊँ
कुछ लिखूं या
फिर कुछ गाऊँ
।
चिंतन हो
जब किसी बात पर
और मन में
मंथन चलता हो
उन भावों को
लिख कर मैं
शब्दों में
तिरोहित कर जाऊं ।
सोच - विचारों की शक्ति
जब कुछ
उथल -पुथल सा
करती हो
उन भावों को
गढ़ कर मैं
अपनी बात
सुना जाऊँ
जो दिखता है
आस - पास
मन उससे
उद्वेलित होता है
उन भावों को
साक्ष्य रूप दे
मैं कविता सी
कह जाऊं.
5 comments:
sunder bhaav...gaagar mein saagar.
मार्मिक है
short and sweet .
gulo ko yaad kar hame yaad karte ho
saaf saaf keh do na ki tum hamse pyar karte ho.
HA.HA.HA.HA.HA.
ME khud hi is tukbandi par clap kar leti hu...clap clap clap.
ha.ha.ha.
बहुत खूब बधाई
Post a Comment