कुछ विशेष नहीं है जो कुछ अपने बारे में बताऊँ...
मन के भावों को
कैसे सब तक पहुँचाऊँ
कुछ लिखूं या
फिर कुछ गाऊँ
।
चिंतन हो
जब किसी बात पर
और मन में
मंथन चलता हो
उन भावों को
लिख कर मैं
शब्दों में
तिरोहित कर जाऊं ।
सोच - विचारों की शक्ति
जब कुछ
उथल -पुथल सा
करती हो
उन भावों को
गढ़ कर मैं
अपनी बात
सुना जाऊँ
जो दिखता है
आस - पास
मन उससे
उद्वेलित होता है
उन भावों को
साक्ष्य रूप दे
मैं कविता सी
कह जाऊं.
5 comments:
wow !kya baat hai ! ! !
ताजा हवा के एक झोंके समान
aye haye mar jaun......kya keh dala ...wah wah
pehle bataya hota to payedaan pehle hi laga dete...
tujhe kabhi andhera na satate....
aur mujhe talaash na hoti fir kisi
manzil ki....!!
वाह!
Post a Comment